Jamshedpur : आरपीएफ की विशेष टीम ने गोलमुरी के टिनप्लेट में छापा मार कर रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले बाबू राव को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल, एक डायरी समेत 70 हजार रुपये मूल्य के 32 टिकट बरामद हुआ है। इनमें 30 ई-टिकट व रेलवे काउंटर टिकट शामिल है। इनमें से ज्यादातर टिकट दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत अन्य स्टेशनों के लिए बना है। विशेष टीम ने गिरफ्तार बाबूराव को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के सुपुर्द कर दिया। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत टिकट कालाबाजारी का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आरपीएफ पोस्ट में बाबूराव से पूछताछ जारी है। उसे देरशाम तक जेल भेजा जाएगा। आरपीएफ को आशंका है कि पकड़े गए अभियुक्त के साथ जुड़ कर अन्य लोग भी टिकट की कलाबारी कर रहे है। बाबूराव के पास से दर्जनों खाली आरक्षण फार्म व छह भरा हुआ फार्म भी बरामद हुआ है। बाबूराव युवको को आरक्षण काउंटर में भेजकर टिकट बुक कराता था।