Ranchi : हटिया-बंडामुंडा रेल खंड के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के निकट दो मालगाड़ियां आपस में टकराई। घटना शनिवार देर रात हुई। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कुरकुरा स्टेशन के लाइन नंबर 3 में रांची की ओर से मालगाड़ी प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान राउरकेला से बानो होते हुए रांची की ओर जानेवाली मालगाड़ी सिग्नल तोड़ते हुए उसी लाइन में घुस गई। जिससे दोनों ट्रेनों की आमने- सामने टक्कर हो गई। इस रेल मार्ग पर रविवार सुबह तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है। कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे की ओर से घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। बानो में सायरन बजने एवं दुर्घटना की सूचना मिलते ही बानो रेल प्रशासन एवं रांची रेल मंडल के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। पूरी रात घटनास्थल पर काम चला। बताया गया कि हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के कर्मचारियों की ओर से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को पटरी से हटाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में रेलवे का 1 कर्मचारी घायल हुआ है। उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। रेलवे की ओर से बताया गया कि 1 ट्रेन का ब्रेकफेल होने से यह हादसा हुआ।