Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में फल-फुल रहे नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध स्थानीय महिलाओं ने रैली निकाल कर विरोध जताया। रविवार को हाथों में बैनर पोस्टर लेकर महिलाऐं थाना पहुंची और नारेबाजी कर नशे के कारोबार पर रोक लगाये जाने की मांग की। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने पुलिस से नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाये जाने की मांग की है साथ ही पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की दिशा में आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वाली ज्यादातर महिलाएं भाजपा से जुड़ी थी। इसका नेतृत्व कर रही भाजपा नेत्री सोनामुनि लोहार ने बताया कि बार- बार अनुरोध करने के बाद भी आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध नशा का कारोबार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाये जा रहे है। इससे नशे के कारोबारियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के युवा ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य नशे के आदि हो रहे है। अगर इसपर अंकुश नहीं लगा तो युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। भाजपा नेत्री ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस क्षेत्र में नशा के कारोबारियों पर नकेल कसने में नाकाम नहीं करती है तो महिलाऐं सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगी।