Chakradharpur : ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चाईबासा के द्वारा चक्रधरपुर के वार्ड संख्या एक बलियाघाट के संजय नदी पर पुल का निर्माण होगा। यह पुल तकरीबन पांच करोड़ की लागत से पांच स्पेन का बनेगा। जिसको लेकर सोमवार को नोमेडिक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड रांची से एक सर्वे टीम पहुंची थी। जिनके द्वारा बलियाघाट घाप पर मापी किया गया। वहीं मौके पर विधायक पुत्र सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव और विभाग के कनीय अभियंता हरि नंदन रजक भी मौजूद थे। मालूम रहे की विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से इस पुल का निर्माण हो रहा है। इस पुल के निर्माण होने से वह सोनुवा रोड भी इससे जुड़ जायेगा। वहीं मां पाउड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं को आवागमन करने में सुविधा होगी। इतना ही नहीं पुल के बनने से छठ व्रतियों को भी काफी सुविधा होगी। छठ पूजा में बलियाघाट पर भारी भीड़ उमड़ता है। नदी में पानी रहने के कारण श्रद्धालु नदी के उस पार जा नहीं पाते हैं। पुल के बनने में श्रद्धालुओं को आवागमन करने में सुविधा होगा।
मात्र 2 मिनट में शहर पहुँच जायेंगे लोग
मौके पर झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने कहा कि पुल निर्माण होने से लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा। लोग मात्र 2 मिनट में शहर पहुंच जाएंगे। उनकी दूरी भी कम होगी। ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता हरिनंदन रजक ने बताया कि पहले भी पुल निर्माण को लेकर सर्वे किया गया था और डीपीआर तैयार हुआ था। लेकिन कुछ कारणवश डीपीआर जमा नहीं हो सका। जिस कारण उसे विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया। पुन: विभाग द्वारा एक नए एजेंसी को सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा डीपीआर बनाया जा रहा है। जिसके बाद डीपीआर विभाग को सौंपी जाएगी। जल्द से जल्द पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।