Home » Jamshedpur : कारोबारी गणेश सिंह पर हुए बम से हमला मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस के साथ विस्फोटक पदार्थ बरामद- Video
Jamshedpur : कारोबारी गणेश सिंह पर हुए बम से हमला मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस के साथ विस्फोटक पदार्थ बरामद- Video
Jamshedpur : सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास कारोबारी गणेश सिंह पर हुए बम से हमले मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 20 ग्राम विस्फोटक पदार्थ के साथ घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद कर ली गई है। मामले का उद्भेदन करते हुए एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वाणन ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए इस काण्ड में संलिप्त कुल पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में सरायकेला जिले के कपाली ताज नगर का रहने वाला शाहिद खान उर्फ शहजाद, कपाली का ही दस्तगीर आलम उर्फ राजू, जमशेदपुर के आजाद नगर हुसैनी मोहल्ला रोड नंबर 17 का रहने वाला सज्जाद उर्फ टांडा, आजाद नगर के आजाद बस्ती निवासी अहमद राजा और मानगो डिमना रोड आस्था साईं सिटी के पास का रहने वाला नीरज प्रसाद उर्फ चिंटू शामिल है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सज्जाद उर्फ टांडा एक कुख्यात अपराध करनी है तथा इसके विरुद्ध जमशेदपुर, उड़ीसा तथा विशाखापट्टनम के विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज है। यह पूर्व में कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्त गिरोह बनाकर कांडों को अंजाम देते हैं। सभी ने अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में मिलकर इस कांड को कारित करने की बात को स्वीकार किया है।
क्यूँ हुई थी घटना
पिछले वर्ष हुए अपराधकर्मी सनकी यादव की हत्या का बदला लेने के लिए उसके साथी रिजवान और अंकित ने गणेश सिंह की हत्या की योजना बनाई थी। पूर्व में दोनों गणेश सिंह के साथ रहते थे, लेकिन बाद में यह अलग हो गए। गणेश सिंह और रिजवान व अंकित जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। जमीन को लेकर भी दोनों के बीच आपसी रंजिश हो गई थी। इसी कारण रिजवान और अंकित ने मिलकर गणेश से बदला लेने के लिए घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। इन लोगों ने पैसे देकर पकड़े गए गिरोह को घटना को अंजाम देने के लिए कहा था। इस गिरोह में कुल 11 लोग शामिल थे। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही फरार लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा।