Jamshedpur : जुगसलाई थाना अंतर्गत तपाड़िया कॉमप्लेक्स के पास कंचन नामक युवती पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी सुधीर कुमार सिंह को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को सोमवार शाम बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी सुधीर सिंह को जेल भेज दिया। पुलिस को दिए अपने बयान में उसने युवती पर चाक़ू से हमला किये जाने की बात कबुल की है। उसने बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद वह पैदल ही मेन रोड पहुंचा जहां से ऑटो में सवार होकर बस स्टैंड पहुंच गया। यहां उसने छपरा के लिए टिकट बुक की और बस पर बैठ गया। हालाँकि बस खुलने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में घायल कंचन मुल रुप से बागबेड़ा रोड नंबर तीन की रहने वाली है। वह गौशाला नाला रोड के पास कुलदीप सिंह के साथ लिव इन में रहती है। सुधीर ने पुलिस को बताया कि उसने कंचन को 10 हजार रुपये दिए थे वह रुपये लौटाने में आना-कानी कर रही थी इसीलिए उसपर हमला कर दिया। सुधीर मूल रुप से बिहार के छपरा का रहने वाला है और पेशे से ड्राईवर है। जुगसलाई में वह डीबी रोड में किराए के मकान में रहता है। बता दें कि कंचन पर सोमवार की सुबह सुधीर ने उस वक्त हमला किया था जब वह कम के लिए जा रही थी। तभी उस पर चाकू से वार किया। युवती को गले और कमर में चाकू लगा है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थित है।