जमशेदपुर : घाटशिला एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने शनिवार को हुलुदबनी के सबर बस्ती को गोद लिया। वे गांव में अपनी पत्नी नैना कौर और तीन बच्चों के साथ पहुंचे हुए थे। यहां पर उन्होंने तीन बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए। इसके अलावा बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, चॉकलेट और बिस्कुट दिया। एसडीपीओ ने कहा कि सबर बच्चे अपनी पढ़ाई ठीक से कर सके, इसके लिए वे पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही सबर गांव का विकास पर भी पहल करेंगे।
गांव में है 30 सबर परिवार
हुलुदबनी गांव में कुल 30 सबर परिवार के लोग निवास करते हैं। उनका जीवन स्तर काफी निम्न है। वे भी अपने बच्चों को पढ़ाना-लिखाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी उनके लिए रोड़ा है। अब एसडीपीओ ने जब गांव को गोद ले लिया है, तब सबरों की उड़ान को अब बल मिलने की संभावना है।