Jamshedpur :पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त ने पूर्वी सिंहभूम में सभी तरह के स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित रखने का निर्णय लिया है। यह निर्देश तीन जनवरी से प्रभावी है। मालूम हो कि सारे स्कूल तीन जनवरी से खुल रहे थे। ऐेसे में कई स्कूलों ने देर रात मैसेज भेजना प्रारंभ कर दिया है।
उपायुक्त के आदेश के बाद पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार की ओर से सभी स्कूलों के वाट्सग्रुप पर उपायुक्त के संदेश को प्रसारित कर दिया है। लिखित आदेश सोमवार को जारी होगा। आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक की कक्षाएं तीन जनवरी से ही स्थगित रहेगी। उच्च वर्ग की कक्षाओं के बारे में फैसला झारखंड सरकार का निर्णय आने के बाद लिया जाएगा।