Chaibasa : पिछले कुछ दिनों से देश के साथ राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोनुवा सीओ सागरी बराल ने सोनुवा पुलिस के साथ मिलकर सोनुवा बाजार क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सीओ ने दुकानदार व बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को मास्क सही तरीके से पहनने को लेकर जागरुक किया। मौके पर सीओ ने बगैर मास्क के बाजार में घुम रहे लोगों को बढ़ते कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए उन्हे कोरोना से बचने के लिए अनिवार्य रुप से मास्क पहनने को लेकर चेताया। उन्होंने कहा कि अब लगातार क्षेत्र में प्रतिदिन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार से बगैर मास्क पहने लोगों जुर्माना वसुलने की जानकारी दी। इस दौरान सीओ ने मुख्य सड़क किनारे स्थित दुकानदारों को दुकान के सामान सड़क पर नहीं लगाने की चेतावनी देते हुए वैसा करने पर जुर्माना वसुलने की बात कही। मौके पर सोनुवा थाना के एसआई पवन कुमार राणा के अलावा सेट 3 बल के कई पुलिस अधिकारी, जवान व अंचल कर्मी मौजूद थे।