Home » Chaibasa : मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला एक बॉडीगार्ड शहीद, एक लापता, तीसरा घायल, बाल बाल बचे गुरुचरण नायक, हथियार लूटकर भागे नक्सली
Chaibasa : मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला एक बॉडीगार्ड शहीद, एक लापता, तीसरा घायल, बाल बाल बचे गुरुचरण नायक, हथियार लूटकर भागे नक्सली
Chaibasa : मनोहरपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा के वरीय नेता गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने जानलेवा हमला किया है। इस हमले में गुरुचरण नायक बाल-बाल बच गए हैं। जबकि उसके एक बॉडीगार्ड की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी है।बजबकि एक और बॉडीगार्ड घटना स्थल से लापता हैं। गुरुचरण नायक ने बताया है की नक्सलियों ने उनके ऊपर हमला करने के बाद उनके तीन बॉडीगार्ड का हथियार लूट फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकलने में वे सफल रहे। गुरुचरण नायक फिलहाल सोनुआ थाना में सुरक्षित हैं जहाँ वे पूरी जानकारी सोनुआ थाना प्रभारी को दे रहे हैं। इस घटना की सुचना से पुरे जिले में सनसनी फ़ैल गयी है।जानकारी के मुताबिक गुरुचरण नायक गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां गाँव में बतौर मुख्य अतिथि एक फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे। फुटबॉल प्रतियोगिता समाप्त कर लौट रहे गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उनके अंगरक्षकों को बंधक बना लिया और उनके तीन एके 47 हथियार छीन लिए। गुरुचरण नायक और एक घायल जवान किसी तरह मौके से जान बचाकर भाग निकले। जबकि अंगरक्षक शंकर नायक मौके पर शहीद हो गये और ठाकुर हेम्ब्रम अब भी लापता हैं।
पश्चिम सिंहभूम एसपी अजय लिंडा ने बताया है कि पुरे मामले की जांच की जा रही है और लापता अंगरक्षक की खोज जारी है। पुलिस ने पुरे ईलाके में छापामारी अभियान तेज जकर दिया है। इसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। बता दें की इससे पहले भी गुरुचरण नायक पर वर्ष 2012 में हमला हो चूका है। भाजपा के एक नेता पर हुए इस हमले से शियासी पारा भी चढ़ने के आसार हैं क्योंकि भाजपा पहले भी हेमंत सरकार पर विधि व्यवस्था की लचर हालात और लगातार बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर हमलावर रही है। इस बार उसके नेता पर ही नक्सलियों ने हमला कर दिया है।