Chaibasa : पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के काफिले पर हुए हमले में शहीद हुए उनके दोनों अंगरक्षकों को पुलिस लाइन में सलामी दी गई। इस दौरान झारखण्ड पुलिस महानिरीक्षक नीरज सिन्हा, आईजी अभियान सीआरपीएफ, आईजी कोल्हान, आयुक्त मनोज कुमार, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने दोनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीदों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाई और परिवार वालों से कहा कि उनके इंश्योरेंस का 45 लाख और 25 लाख रुपए मुआवजा और शेष वेतनमान एक मुस्त दिया जाएगा। इसके साथ ही परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। डीजीपी ने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। परिवार वालों ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर यह आरोप भी लगाया कि इस घटना में वह कैसे बच गए अंगरक्षकों की सहायता करना भी उनका फर्ज था। इसपर डीजीपी ने कहा कि यह जांच का विषय है इसके हर बिंदुओं पर जांच की जाएगी। एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम समेत पूरे झारखंड में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी।