Jamshedpur : जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी समेत लगभग डॉक्टर और कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके मद्देनजर रविवार और सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. एके लाल के आदेश पर केंद्र को सैनिटाइज कराने के साथ बंदी का नोटिस लगा दिया गया। इससे महिलाओं की प्रसव कार्य, ओपीडी जांच समेत बच्चों का टीकाकरण भी प्रभावित होगा। दरअसल जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट तीन दिनों से लगातार पॉजिटिव आ रही थी। शनिवार सुबह भी डॉक्टर और कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र को बंद करने का आदेश जारी किया है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्र में जांच और इलाज के लिए आने वाली महिलाओं और बच्चों समेत अन्य मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के थर्ड वेब को लेकर खासा सतर्कता बारात रही है।