जमशेदपुर : डीजीपी के निर्देश पर झारखंड के विभिन्न जिलों में शनिवार को विशेष एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जमशेदपुर में भी शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान खुद एसएसपी एम तमिल वाणन और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने प्रमुख चौक चौराहों पर पहुंच कर चलाए जा रहे जांच अभियान का जायजा लिया।
इस दौरान एसएसपी के चौक चौराहों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने हर वाहनों की सघनता से जांच करने व संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के निर्देश दिए। इस अभियान में सभी डीएसपी और सभी थानेदारों को लगाया गया था। एमजीएम से लेकर स्टेशन चौक तक चलाये गए इस अभियान में बाइक के साथ कार की भी चेकिंग की गई।
साकची बसंत सिनेमा गोलचक्कर, बिष्टूपुर वोल्टास बिल्डिंग, स्टेशन गोलचक्कर, कदमा-सोनारी मेन रोड, मानगो, एमजीएम समेत शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। अभियान में खासकर साकची और बिष्टूपुर में ज्यादा ध्यान दिया गया। दोनों क्षेत्र के बाजार में काफी लोग पहुंचते हैं। इस कारण से दोनों थाना क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। इस दौरान आर्म्स की भी चेकिंग भी की गई, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं आया है।