Jamshedpur : ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नक्शा विचलन कर गगनचुंबी इमारतें बनाई जा रही है। जिला प्रसाशन को इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को डीडीसी परमेश्वर भगत दल बल के साथ बागबेड़ा रिवर व्यू कॉलोनी पहुंचे और भवन मालिकों से जवाब तलब किया। डीडीसी ने जांच के क्रम में शिकायत को सही पाया। डीडीसी ने बताया कि मुखिया को किसी तरह के नक्शा पास करने का अधिकार नहीं है। कई लोग मुखिया से नक्शा पास करवा कर बड़े बड़े भवनों का निर्माण कर रहे हैं, जबकि मुखिया का फिलहाल को अधिकार नही है जो पूरी तरह से अवैध है। उन्होंने भवन मालिकों को जल्द से जल्द भवन से संबंधित सारे दस्तावेज को जमा करने का आदेश दिया है। आदेश नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीडीसी परमेश्वर भगत ने बताया कि इस संबंध में प्रेस के माध्यम से लगातार लोगों को अवगत कराया गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले घरो व भवनों का नक्शा जिला परिषद् में पास करवाना अनिवार्य है। इसके बावजूद अवैध तरीके से लोग भवनों का निर्माण कर रहे हैं। इसकी वजह से सरकार को रेवेन्यू की क्षति हो रही है। उन्होंने कहा कि दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर भवनों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान जमशेदपुर प्रखंड के अभियंता प्रताप मोहंती भी मौजूद थे।