सरायकेला : एनएच 32 एवं एनएच 33 के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए चांडिल में एक अहम बैठक हुुुई। शनिवार को इचागढ़ विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक मेंं जमीन दाताओं को मुआवजा भुगतान करने को लेकर आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने पर चर्चा हुई। इस बैठक में जिले के उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी, एनएचआई, विद्युत विभाग, वन विभाग के पदाधिकारी एवं एसडीओ तथा सीओ मौजूद रहे। बैठक मे जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने को लेकर विचार मंथन किया गया तथा इस संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। बैठक के उपरांत उपायुक्त ने कहा कि करीब दो माह के भीतर एनएच 32 एवं एनएच 33 के निर्माण में आ रही सारी तकनीकी अड़चन को दूर करते हुए निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनएच 32 के निर्माण के जद में आने वाली सरकारी संरचना को हटाया जाएगा तथा मंदिरों को दूसरे जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि 29 दिसंबर को राज्यसरकार के एक वर्ष पूरे होने क़े उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय में बकाया मुआवजा एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर एनएच 32 के रैयतों ने जमीन भुगतान को लेकर अपनी समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा।