Home » Jamshedpur : साकची में सब्जी विक्रेताओं से हो रही अवैध वसूली, शिकायत मिलने के बाद सरयू राय पहुंचे, एक हिरासत में, पार्किंग कर्मचारी कर रहे सब्जी विक्रेताओं से जबरन वसूली
Jamshedpur : साकची में सब्जी विक्रेताओं से हो रही अवैध वसूली, शिकायत मिलने के बाद सरयू राय पहुंचे, एक हिरासत में, पार्किंग कर्मचारी कर रहे सब्जी विक्रेताओं से जबरन वसूली
Jamshedpur : साकची बसंत सिनेमा के पास लगने वाले सब्जी बाजार में रोजाना अवैध वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने के बाद रविवार सुबह विधायक सरयू राय खुद मौके पर पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं से जानकारी ली। शिकायत को सही पाए जाने के बाद विधायक ने थाना को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पार्किंग ठेकेदार के एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे थाना में पूछताछ की जा रही है। सरयू राय ने इसकी शिकायत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को तुरंत ही दी। सरयू राय ने बताया कि पटमदा समेत अन्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना दो से ढाई सौ सब्जी विक्रेता यहां सब्जी बेचने पहुंचते हैं। पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा इन सभी से 20 से 30 रुपये के हिसाब से रोजाना वसूली की जाती है। पैसे नहीं देने पर इनकी सब्जियों को फेंक दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इन सब्जी विक्रेताओं से रोजाना लगभग 50 हजार की अवैध वसूली की जाती है। पुलिस से बात करने पर पुलिस शिकायत नहीं मिलने का हवाला देती है। विधायक सरयू राय ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत सही पाए जाने के बाद जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी व सिटी एसपी को इसकी जानकारी दी गई है। इसके बाद भी अगर अवैध वसूली की जाएगी तो आगे बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी रंगदारी की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत ही उन्हें दें।