Jamshedpur : व्यवहार न्यायालय की कैदी हाजत से फरार हुए अपराधी अमन लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अमन लाल को पुलिस ने 27 दिसम्बर को बाइक चोरी के केस में गिरफ्तार किया था। 7 जनवरी को उसे घाघीडीह जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। परंतु कोर्ट में पेशी से पहले ही वह हाजत का वेंटीलेटर तोड़कर अपने अपराधी दोस्त सोनू यादव के साथ फरार हो गया था। भागने के बाद उसने कदमा से ही 9 जनवरी को एक स्कूटी की चोरी की थी। इसके बाद उसी दिन बिस्टुपुर से एक मोबाइल लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार अमन लाल ने 15 जनवरी को रामजन्म नगर से भी एक मोबाइल की लूट की थी और 16 जनवरी को एक स्कूटी की चोरी कर ली थी। फिलहाल पुलिस ने उक्त सभी चोरी के सामान को बरामद कर जब्त कर लिया है।
पूर्व में एक अपराधी हो चूका है गिरफ्तार
हालांकि पुलिस ने फरार हुए एक अन्य अपराधी सोनू यादव को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने मानगो बस स्टैंड से कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो कैदी की फरारी मामले में कोर्ट हाजत प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने विशेष टीम बनाई थी।