Jamshedpur : एक दुर्घटना में घायल हुए गोविंदपुर कृष्णानगर जोजोबेड़ा के रहने वाले अभिषेक कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गई। 12 जनवरी को घायल होने के बाद परिजनों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया था। दो दिनों पूर्व उसे ठीक होने की बात कहते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार की शाम उसकी तबियत अचानक ख़राब हो गई जिसके बाद परिजन उसे फिर से टीएमएच लेकर पहुंचे। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों को घर ले जाने को कहा गया। असपताल के ईमरजेंसी में ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि टीएमएच प्रबंधन ने उसको एडमिट लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसका थोड़ी ही देर में टीएमएच के इमरजेंसी में ही उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि पहले ही उन लोगों ने दो लाख रुपये अभिषेक के इलाज में खर्च किये थे। उसको हाथ और पैर में चोट लगी थी। इस दौरान ऐसा खराब इलाज किया गया कि उसकी मौत हो गयी। उन लोगों ने हंगामा के दौरान चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मांग की है कि हर हाल में चिकित्सकों के लाइसेंस को रद्द की जाये ताकि अन्य किसी की जान नहीं जा सके। हंगामा के दौरान इमरजेंसी के बाहर तोड़-फोड़ की। काफी देर हंगामा के बाद सारे लोग वहां से निकल गये। लोगों का कहना है कि वे लोग इसको लेकर अब लंबी लड़ाई लड़ेंगे।