Seraikela-Kharsawan : कुचाई थाना क्षेत्र के कड़ेरांगो पहाड़ी के करीब 1.5 किमी पश्चिम दिशा के जंगली पहाड़ी रास्ते में छिपाकर रखे गए 15 कूकर बम को पुलिस ने बरामद किया गया। बरामद बमों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीडीडीएस की टीम ने घटनास्थल पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया। इन बमों के जरिये नक्सली किसी बड़ी घटना अंजाम देने के फिराक में थे। नक्सलियों की सक्रियता के आलोक में पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां एवं सीआरपीएफ 157 के कमांडेंट ने संयुक्त अभियान दल का गठन कर छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी दल में सरायकेला खरसावां जिला बल, सीआरपीएफ 157 बटालियन के पदाधिकारी, जवानों, सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम के अफसर और जवान शामिल है। छापेमारी टीम ने सर्च अभियान के दौरान कड़ेरांगो पहाड़ी के करीब 1.5 किमी पश्चिम दिशा के जंगली पहाड़ी रास्ते में लगाये गए 15 कूकर बम को बरामद किया और उसे नष्ट कर दिया। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने की फिराक में है नक्सली
भाकपा माओवादी अनल दा के दस्ता द्वारा लगातार रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां एवं चाईबासा जिला के तहत घटना को अंजाम देने और पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के फिराक में है। जिसको लेकर नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में यह बड़ी सफलता मिली है और इससे माओवादियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फिरा है। पुलिस पर से बड़ा खतरा टल गया है। कुछ दिन पूर्व भी सरायकेला-खरसावां जिले के पतराडीह, डोडारदा आदि क्षेत्रों से भी बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद हो चुका है।