Jamshedpur : TMH अस्पताल में गोविंदपुर जोजोबेड़ा कृष्णानगर निवासी अभिषेक कुमार की मौत से गुस्साए परिजनों ने बुधवार को बिष्टुपुर थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी टाटा मेन हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे। मंगलवार को अस्पताल में गोविंदपुर जोजोबेड़ा कृष्णानगर निवासी अभिषेक कुमार की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की थी। जमकर हंगामा किया था। घटना के बाद TMH प्रबंधन ने बयान जारी कर इलाज में लापरवाही के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। बुधवार को मृतक के परिजन बिष्टुपुर थाना पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद अपनी मांगों को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया है। पुलिस के अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मरने वाले युवक के मामा ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के गलत इलाज से ही अभिषेक को मौत हुई है। ज्ञात हो कि दुर्घटना में घायल अभिषेक कुमार को गत गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को ऑपरेशन के बाद उसे शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। मंगलवार को फिर युवक की तबीयत बिगड़ी। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। करीब 24 घंटे से शव अस्पताल में पड़ा हुआ है।