Jamshedpur : कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग को धनबाद का एक युवक अपने साथ भगा ले गया है। नाबालिग अपने साथ घर में रखे 16 लाख रुपए चुराकर युवक के साथ रफू चक्कर हो गई है। पैसो के साथ घर से लापता होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों को उसके साथ किसी अनहोनी घटना घटित होने का डर सता रहा है। उन्हें डर है की कहीं नाबालिग की हत्या न कर दी जाए। गुरुवार को इसकी शिकायत लेकर परिजन भाजपा नेता विकास सिंह के साथ एसएसपी के पास पहुंचे। इस मामले में परिजनों ने एक शिकायत दर्ज कराइ है। परिजनों ने बताया कि 5 जनवरी को उनकी 17 वर्षीय बेटी कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी जिसके बाद वह वापस नहीं आयी। अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद 8 जनवरी को स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया। बाद में जब घर का अलमीरा की जांच की तो उसमे रखे 16 लाख रुपए गायब मिले। कुछ दिनों बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली की वह धनबाद के युवक के साथ भागी है। बाद में स्थानीय थाना की मदद से वे लोग धनबाद भी गए पर कोई सफलता नहीं मिली। अब उन्हे डर है कि उनकी बेटी को हत्या न कर दी जाए। वहीं विकास सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा शिकायत के बाद उन्होंने एसएसपी से बात की है।