Jamshedpur : गोलमुरी टुईलाडुंगरी निवासी 37 वर्षीय कमलजीत सिंह बीते दिनों कुवैत के एक ऑयल रिफाइनरी कंपनी में हुए ब्लॉस्ट की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की जानकारी कमलजीत के साथी ने परिजनों को फोन पर दी थी। दो दिनों तक संपर्क में रहने के बाद अब परिजनों का संपर्क कमलजीत से नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को कमलजीत के परिजन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले और कमलजीत को खोज निकालने की गुहार लगाई। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कमलजीत के परिजनों को आश्वासन दिया है कि वे भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से इस संबंध में बात करेंगे। कमलजीत के भाई परमजीत ने बताया उनका भाई कमलजीत 19 नवंबर 2021 को कुवैत की कंपनी आरबी एंटरटेक ऑयल रिफाइनरी कंपनी में रीगर का काम करने गया था। इस बीच हर बार उससे संपर्क होता रहा। लेकिन 15 जनवरी को किसी ने फोन कर जानकारी दी कि एक ब्लास्ट हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल है। घायलों में कमलजीत भी शामिल है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसके बाद से कमलजीत के बारे में कोई खबर नहीं मिल रही है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से भाई के बारे में पता लगाने की गुहार लगाई है।