Jamshedpur : गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस को लेकर गोपाल मैदान में परेड रिहर्सल का आयोजन हुआ। अब आगामी 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा जिसमें एसएसपी और डीसी शामिल होंगे। हालांकि गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के परेड में शामिल होने वाले 123 पुलिसकर्मियों की गुरुवार को ही कोविड जांच कर ली गई थी। इसमें सभी निगेटिव पाए गए थे। इसके बाद सभी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पारण परेड में शामिल होने का एनओसी दिया गया था। वैसे गणतंत्र दिवस परेड में कुल पांच टुकड़ियां शामिल होंगी। इसमें रैफ, जैप, जिला पुलिस और होमगार्ड्स के जवान हैं। इसमें एक प्लाटून जैप-6, तीन प्लाटून जिला पुलिस बल और एक प्लाटून जिला गृह रक्षक बल शामिल हैं। परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 21 से 23 जनवरी तक होगा। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा, जिसका निरीक्षण उपायुक्त और वरीय आरक्षी अधीक्षक करेंगे। बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के आम लोग और स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे।