Chaibasa : चक्रधरपुर रेल मंडल के डोंगवापोशी रेलवे यार्ड में बीती रात मालगाड़ी के दो डिब्बे सहित गार्ड बोगी रोल डाउन होने का बड़ा मामला सामने आया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सुचना तो नहीं है लेकिन इस घटना को रेलवे की बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है. घटना गुरुवार रात तक़रीबन 11.30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक यार्ड में सेंटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे सहित एक गार्ड बोगी लुढ़क कर रोल डाउन हो गयी. तक़रीबन एक किलोमीटर तक मालगाड़ी के तीनों डिब्बे बिना किसी चालक और नियंत्रक के रेल पटरी पर दौड़ने लगी. आख़िरकार तीनों डिब्बे तेज रफ़्तार में जाकर पटरी के डेड एंड से जा टकराई. जिसमें तीनों डिब्बे पटरी से उतर गए.
अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
घटना की सुचना के बाद मौके पर रेल कर्मचारी और अधिकारी सुबह तड़के घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं. और पटरी से उतरी दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के दो डिब्बे सहित गार्ड बोगी को उठाने का काम जारी है. बहरहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है. अगर यह घटना दिन के विकट होती तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था, हादसा बड़ा रूप ले सकती थी.
लापरवाही का सिलसिला जारी
बताया जा रहा है की सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए आपाधापी में ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे कई लापरवाही बरत रही है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इससे पहले भी रेल मंडल में रेल हादसों की कई घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद चक्रधरपुर रेल मंडल कोई सबक लेता नजर नहीं आ रहा है. हाल के दिनों में हुई बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड ने भी रेल मंडलों को ट्रेनों के परिचालन में सावधानी बरतने व सभी सुरक्षा मानकों का गंभीरता से पालन करने का निर्देश जारी किया था. लेकिन इसके बावजूद इस पर अमल नहीं हो रहा है. रेल परिचालन में लापरवाही का सिलसिला नहीं रुका तो किसी दिन रेल मंडल में बड़ा हादसा भी हो सकता है.