Jamshedpur : व्यवहार न्यायलय गेट पर एक महिला (भुइयांडीह निवासी पूजा) द्वारा हंगामा किये जाने से वहां काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही। महिला बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी पर कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिए जाने का आरोप लगा रही थी। इधर, महिला के हंगामा करने के कारण वहां आसपास लोगों की भीड़ जुट गई थी। महिला ने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी पर अपशब्द का इस्तेमाल करने और बदसलूकी किये जाने का आरोप लगाया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अनिल तिवारी ने उनकी स्कूटी जब्त कर ली है। महिला काफी देर तक हंगामा करते हुए नारेबाजी करती रही। वहीं इस मामले को लेकर अनिल तिवारी ने बताया कि संबंधित महिला गेट में मौजूद पुलिसकर्मियों को खुद को अधिवक्ता बताकर परिसर में आ जाती है। आज उसे परिसर में देखा तो उन्होंने महिला को बाहर जाने को कहा। उन्होंने महिला से कहा कि अगर उनके केस की तारीख पड़ती है तो ही वह परिसर में आए। उन्होंने भी महिला पर बदसलूकी किये जाने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिसकर्मियों की मदद से महिला को परिसर से बाहर करवाया और आगे से बिना कार्य के कोर्ट में नहीं आने की हिदायत दी। स्कूटी जब्त करने के मामले में उन्होंने कहा कि महिला की स्कूटी कोर्ट परिसर में ही खड़ी है और चाबी महिला के ही पास है। उन्होंने महिला से कहा कि वह चाबी पुलिस कर्मियों को दे दे ताकि पुलिस कर्मी उसकी स्कूटी को परिसर से बाहर लाकर दे सके।