Chakradharpur : सोनुवा प्रखंड कार्यालय के सामने रविवार सुबह बिजली की तार टूटने से एक कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गयी। आग लगने से ट्रक में रखे करीब दस लाख रुपये के ट्राई-साइकिल जल कर राख हो गए। आग लगने की सूचना पर सोनुवा स्थित सीआरपीएफ 60/एफ कम्पनी के जवानों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करते हुए ट्रक में लगी आग को बुझाया। जिससे, एक बड़ी घटना टल गई। समय रहते ट्रक में लगी आग को नहीं बुझाया जाता तो ट्रक के तेल टंकी व टायर फटने से एक बड़ी तबाही मच सकती थी। ट्रक में सोनुवा प्रखंड के लिए आ रहे बैटरी से संचालित कुल 27 ट्राई-साइकिल लोड़ था। घटना में सभी ट्राई-साइकिल जल गये है। जले हुए ट्राई-साइकिल की कीमत करीब दस लाख की बतायी जा रही है।
सरकारी योजना की थी ट्राई साइकिलें
ट्रक के चालक राजकुमार व भरत इस हादसे में बाल-बाल बच गए। दोनों ने बताया कि वे लोग ओड़िशा के भूवनेश्वर से ट्रक में ट्राई-साइकिल लेकर सोनुवा आये थे। ट्रक जैसे ही प्रखंड कार्यालय के सामने पहुंची तो मुख्य सड़क के उपर झूल रहे बिजली तार टूट कर ट्रक के उपर गिर गये। तार सट कर गिरने से बिजली शोर्ट-सर्किट से ट्रक में आग लग गयी। जिससे पूरी ट्रक जलकर खाख हो गया। बताया जा रहा है की जो ट्राई साईकिल इस हादसे में जलकर नष्ट हुए वे ट्राई साइकिल सरकारी योजना के तहत सोनुआ में दिव्यांगों के बीच बांटा जाना था।