Seraikela-Kharsawan : कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार गौसनगर समेत मिल्लतनगर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस को ज़ब्त किया है। बरामद मांस को दंडाधिकारी की मौजूदगी में निस्तारण कर दिया गया। कपाली पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौस नगर व मिल्लत नगर में बड़ी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए दोनों स्थानों से कुल 140 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस जब्त कर लिया। मौके पर पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा प्रक्रिया अपनाते हुए वन विभाग की 52 बीघा जमीन में ज़ब्त प्रतिबंधित मांस का डॉक्टर और दंडाधिकारी के समक्ष निस्तारण कर दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों जाकिर हुसैन एवं महफूज अंसारी को रविवार को जेल भेज दिया।