Home » Jamshedpur : चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष के धालभूमगढ़ स्थित फैक्ट्री में लाखों की लूट, अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम, चैंबर के पदाधिकारियों ने जताई चिंता
Jamshedpur : चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष के धालभूमगढ़ स्थित फैक्ट्री में लाखों की लूट, अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम, चैंबर के पदाधिकारियों ने जताई चिंता
Jamshedpur : शहर के व्यवसाई और सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष महेश संथालिया के धालभूमगढ़ स्थित फैक्ट्री में बीती रात अपराधियों ने लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है, लेकिन अब तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मंगलवार सुबह सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी के पास पहुंचा और उन्हें घटना की जानकारी दी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 30 से 35 की संख्या में हथियारबंद अपराधी मालती स्टील प्राइवेट लिमिटेड में जबरन घुस आए और वहां के तीन गार्डो को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने वहां से लगभग नौ लाख रुपये से ज्यादा के तांबा व अन्य सामग्रियों पर हाथ साफ़ किया है। फिलहाल व्यवसाई महेश सोंथालिया शहर से बाहर है इस कारण से कंपनी में कितने की लूट हुई है इसका सही आकलन नहीं लगाया जा सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर, पूरे मामले पर जमशेदपुर चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि अपराधियों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी को दी गई है। पुलिस ने जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन भी दिया है।