Jamshedpur : जिले में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय त्योहार धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी हो रही है। इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस के तहत सरकारी कार्यालयों, सामाजिक संस्था और राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालय में भी झंडात्तोलन कर गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस को लेकर मंगलवार को शहर के बाजार में खासी रौनक दिखी। बाजारों में तिरंगे और अन्य आइटमों से बाजार पटे हुए हैं। दुकानों पर सजे तिरंगे गणतंत्र दिवस समारोह के आने का संदेश दे रहे हैं। बाजारों में हर तरफ तिरंगे ही सजे नजर आ रहे हैं। अलग-अलग साइज में राष्ट्रीय ध्वज के अलावा विभिन्न प्रकार के तिरंगे के ब्रोच, कैप, रीबन, हैंड बैंड आदि आइटम की भी भरमार है। इसके साथ ही गिफ्ट आइटम में भी तिरंगा के साथ घड़ी, स्टैंड वाला तिरंगा आदि आइटम आए हुए है। तिरंगा और अन्य आइटमों की दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई है। इधर, मंगलवार को गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार में भी विशेष चहल-पहल बनी रही। खादी से बने राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री काफी हो रही है।