Jamshedpur : दस दिनों पहले जमानत पर जेल से छुटे अपराधकर्मी कदमा उलियान गुरुद्वारा लाइन निवासी भानु मांझी को कपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आया भानु मांझी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। भानू के खिलाफ कदमा सहित कई थानों में केस है। उसे 21 सितम्बर 2020 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस वकत उसे बोकारो और जमशेदपुर पुलिस तलाश रही थी। तब गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से दो पिस्तौल और एक स्कूटी बरामद की गयी थी। भानू मांझी पर मेरिन ड्राइव में एक टाल पर फायरिंग करने के अलावा उसके साथियों द्वारा पांच सितंबर को रॉबिन गोराई के भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। इसके अलावा दो व्यापारियों से भी उसने रंगदारी मांगी है। छह सितंबर को बोकारो जिला के माराफारी थाना इलाके के रितूडीह में गुप्ता राशन दुकान के मालिक राजू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या में भानू मांझी का नाम आया था। बता दें की भानु मांझी ने अपना गिरोह तैयार कर रखा है और उसके गिरोह का मकसद अपराध करना, रंगदारी मांगना और फायरिंग कर दहशत फैलाना है।