Jamshedpur : चोरों ने अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्य मंदिर और सिदगोड़ा 28 नंबर स्थित पंच मुखी हनुमान मंदिर की है, जहाँ चोरों ने मंदिरों में लगे दान पेटियों में जमा दान के पैसों पर ही अपना हाथ साफ कर दिया। सूर्य मंदिर की कमेटी के सदस्यों ने बताया कि चोरों ने मंदिर में लगे पांच दानपेटी से चोरी की, जिसमे लगभग दो लाख रुपए होने का अनुमान है। कमेटी के अनुसार चोर पार्क के पीछे की ओर से मंदिर में घुसे और मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी अपने साथ बाहर ले गए। चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया पर कामयाब नहीं हुए। बता दें कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में दो कमेटियों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है और इस बीच यह चोरी हो गई। इधर, पंचमुखी मंदिर का भी ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी की चोरी कर ली। मंदिर की दान पेटी में लगभग 50 हजार रूपए थे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
सूर्य मंदिर में सुरक्षा के है इंतजाम
गौरतलब हो कि सूर्यमंदिर परिसर में अलग-अलग देवी-देवताओं के अलग-अलग मंदिर है। सभी मंदिरों में अलग-अलग दान पेटियां लगी हुई है। इस मंदिर में सुरक्षा के लिए एक निजी सुरक्षाकर्मी के अलावे पुलिस जवान की भी तैनाती रहती है। बावजूद इसके यहां चोरों ने इतने बड़े घटना क्रम को अंजाम दे दिया। इधर, एक ही थाना क्षेत्र में दो धार्मिक स्थलों में हुई चोरी कहीं न कहीं प्रसाशनिक चूक को दर्शाती है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।