Home » Jamshedpur : साकची में भवन निर्माण कार्य में लगे तीन राजमिस्त्री तीन तल्ले से जमीन पर गिरे, हालत गंभीर, दो का एमजीएम व एक का टीएमएच में चल रहा इलाज
Jamshedpur : साकची में भवन निर्माण कार्य में लगे तीन राजमिस्त्री तीन तल्ले से जमीन पर गिरे, हालत गंभीर, दो का एमजीएम व एक का टीएमएच में चल रहा इलाज
Jamshedpur : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर एक में निर्माणाधीन भवन के दौरान तीसरी तल्ले से गिरकर तीन राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार सुबह लगभग 12 बजे के आस पास की है। सभी घायलों को तत्काल अन्य मजदूरों ने एमजीएम अस्पताल पहुँचाया जहाँ से एक ही हालत गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है। वहीं दोनों घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में जारी है। घायलों में राजमिस्त्री लालू सिंह सरदार, संजय कुमार और यादव कुमार शामिल हैं। सभी नीमडीह आदरडीह के रहने वाले हैं। इसमें से लालू सिंह सरदार की हालत गंभीर होने पर टीएमएच में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी मिस्त्री तीसरे तल्ले पर दीवार जोड़ रहे थे तभी लगभग 25-30 फीट उंचाई से दीवार समेत तीनों जमीन पर आ गिरे। घटना के बाद मकान मालिक पिंटू व अन्य मजदूर तीनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि काम के दौरान सुरक्षा की अनदेखी किये जाने के कारण ही यह हादसा हुआ। घटना में गंभीर रूप से घायल लालू सिंह सरदार को सिर में चोट आई है और उसका दाहिना हाथ टूट गया है। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मजदूर भी काफी डरे सहमे दिखाई दिए।