Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. हो-हंगामे की सुचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. मृत मरीज के पुत्र ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जबकि दूसरी तरफ अस्पताल ने इसे ह्रदय गति रुक जाने से हुई मौत बताया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर वार्ड नंबर 15 के निर्मलनगर निवासी 55 वर्षीय वीरेन्द्र प्रसाद को परिजनों ने 13 जनवरी को हर्निया के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भारती कराया था. चार दिन पूर्व ऑपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. आज पुनः ऑपरेशन वाले स्थान से अचानक ही रक्तस्राव होने लगा, जिसके बाद उन्हें लेकर परिजन दोबारा अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में दुबारा उनका इलाज भी शुरू हुआ. इस दौरान वे अचानक ही अस्पताल में गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. मरीज के पुत्र पीयूष का आरोप है कि गलत ऑपरेशन के कारण उनके पिता की जान गई है. उनके पिता ठीक थे, सुबह ही उन्होंने नाश्ता किया था. परिजनों का आरोप लगाया कि अस्पताल में सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं है. इस संबंध में अस्पताल के डाक्टर नीलोफर अहमद का कहना है कि मरीज हाइपर टेंशन का मरीज था. आयुष्मान योजना से उनका इलाज हुआ था. केस पुराना था. डॉ. सुशील शर्मा ने ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन सफल रहा था. मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई है.