दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी आगामी 4 फ़रवरी को दो दिवसीय चक्रधरपुर रेल मंडल दौरे पर आ रही हैं। दौरे के क्रम में वे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले किरीबुरू – बिमलगढ़, बिमलगढ – बरसंवा तथा बिमलगढ़- बंडामुंडा रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण करेंगी। उनके आगमन को लेकर रेल का पुरा रेल महकमा जीएम की आवभगत करने की तैयारी में जुट गया है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के अलावे वार्षिक निरीक्षण वाले स्टेशनों में रंगरोगन, साफ सफाई विशेष तौर से की जा रही है। जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को जीएम बंडामुंडा किरीबुरू रेल खंड का निरीक्षण कर चक्रधरपुर पहुंचेगी। जीएम चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के उपरांत जीएम रेलवे के यूनियन के पदाधिकारियों के संग वार्ता करेंगी। इसके बाद वे प्रेस मिडिया के संवाददाताओं से मुलाकात करेंगी। जीएम के सम्मान में रेलवे ऑफिसर्स क्लब में मंडल सास्कृतिक संगठन के कलाकार नृत्य व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और वहां रात्री भोज का भी आयोजन है। जीएम के दौरे को लेकर अभी से ही चक्रधरपुर मंडल में हलचल तेज हो गई है।