Jamshedpur : झारखण्ड विकलांग संस्थान के मुख्य सचिव दीपक श्रीवास्तव ने जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर मानहानि का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त से मिलकर इसकी शिकायत की। इन लोगों ने मांग पत्र के माध्यम से बताया है कि विगत 27 जनवरी को प्रखंड विकास कार्यालय में पीडीएस डीलरों एवं वी.एल.ई की बैठक विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी द्वारा बीडीओ की अध्यक्षता में रखी गई थी। इस बैठक में दीपक श्रीवास्तव भी खुद एक वी.एल.ई के रूप में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने जैसे ही एक सवाल पूछा वैसे ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें फटकार लगाते हुए सभा कक्ष से बाहर निकालते हुए दरवाजा बंद कर दिया। बीडीओ के इस दुर्व्यवहार से वे काफी आहात हुए। इधर, दिपक श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद वे एक स्वाबलंबी व्यक्ति है। इस घटना ने उनके सम्मान को ठेस पहुंची है, ऐसे में बीडीओ पर जिला प्रसाशन को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।