Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के गुदड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ बांदू – सिदमा गांव के पास सुरक्षा बलों व पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप दस्ते के साथ हुई। दरअसल पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ते के साथ गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदू, सिदमा, टेमना के आसपास सक्रीय है। इस सुचना पर पश्चिम सिंहभूम पुलिस, खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ ने अलग-अलग सर्च अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान गुरुवार अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे सिदमा के पास पुलिस को सामने आता देख दिनेश गोप के दस्ते ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में खूंटी पुलिस, पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवानों ने दिनेश गोप के दस्ते पर फायरिंग कर मुंह तोड़ जवाब दिया। पश्चिम सिंहभूम एसपी अजय लिंडा ने बताया की सुबह मुठभेड़ हुई जिसमें नक्सली पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके से नक्सलियों का दैनिक सामग्री आदि कई चीजें बरामद की गयी हैं। फिलहाल पुरे क्षेत्र में सर्च ओपरेशन तेज कर दिया गया है।