Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 21 वर्षीय पीएलएफआई उग्रवादी डेबरा बारजो को गिरफ्तार किया है। डेबरा बरजो पिछले दिनों पुलिस एनकाउंटर में मारे गए उग्रवादी मंगरा लुगुन का खास साथी बताया जाता है. उसके पास से एक कार्बाइन मशीन गन, एक खाली मैगजीन, 9 एमएम की 7 जिंदा कारतूस, सोनवा थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल और पीएलएफआई संगठन का चंदा रसीद बरामद किया गया है। उसके खिलाफ गुदड़ी, गोइलकेरा और सोनुवा थाना में कुल 8 मामले दर्ज हैं। डेबरा बारजो गुदड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि डेबरा बारजो के प्रोड़ाहाट जंगल में होने की सूचना मिलने के बाद सोनुवा थाना प्रभारी सोहनलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पनसुवा घाटी में वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर पीछे बैठा व्यक्ति भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल, कार्बाइन मशीन गन और अन्य सामान बरामद हुआ है।