Jamshedpur : भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा टिनप्लेट चौक के पास पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय की प्रतिमा लगाने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पार्टी ने मंगलवार को टिनप्लेट चौक के पास भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा था। लेकिन स्थानीय दुकानदारों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहां धारा-144 लगा दिया है। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे जैसे ही भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा व भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता असीम पाठक प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे, दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। माहौल को देखते हुए वहां गोलमुरी थाना की पुलिस भी पहुंच गई। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए थानेदार ने वहां धारा 144 लगाने की बात कही। फिलहाल थानेदार ने एसडीओ को 144 लगाने की अनुशंसा कर दी है। इसे देखते हुए भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने वहां प्रतिमा लगाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। मोर्चा के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने बताया कि अब सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही वहां प्रतिमा स्थापित की जाएगी। विधायक सरयू राय की पहल पर पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय की प्रतिमा यहां मंगाई जा चुकी है। फाइबर की रंगीन प्रतिमा का निर्माण चक्रधरपुर के एक शिल्पकार ने किया है। चूंकि दीनानाथ पांडेय काफी लोकप्रिय विधायक रहे थे, इसलिए उनकी प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया था। लेकिन अब पूरा मामला विवाद में पड़ता दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विरोध करने वाले दुकानदारों का नेतृत्व एक भाजपा नेता कर रहे है ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर से भाजपा और भाजमो आमने सामने आ सकते है।