Chakradharpur : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म संख्या एक में मंगलवार को एक मालगाड़ी के पार होने के साथ ही पूरा प्लेटफोर्म कोयले से भर गया। घटना सुबह तक़रीबन 11 बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोयले से लदी एक मालगाड़ी प्लेटफोर्म संख्या एक से गुजर रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी में लदी कोयले के ढेर प्लेटफोर्म की शेड से टकराने लगी। मालगाड़ी के लगभग सभी वैगन शेड से टकराती रही। शेड से टकराने के कारण कोयले को ढकने के लिए लगाया गया प्लास्टिक कवर पूरी तरह से फट गया। कवर फटने से एक एक कर सभी वैगन से कोयला खुलकर प्लेटफार्म पर बिखर गया। घटना के दौरान यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी अनहोनी की आशंका में यात्री इधर उधर भागने लगे। वहीँ कोयला गिरने के कारण स्टेशन भी कोयले के डस्ट धूल कण से भर गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को कुछ देर के लिए सांस लेने में भी तकलीफ हुई।
इस्पात एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई परेशानी
यही नहीं प्लेटफार्म संख्या एक पर आ रहे इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म को भी बदलना पड़ा। जो इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन एक पर आ रही थी उसे प्लेटफोर्म संख्या एक पर लेना पड़ा। जिसके कारण इस्पात का एक नंबर प्लेटफोर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों को सीढ़ी चढ़कर दौड़ लगाकर प्लेटफोर्म संख्या तीन जाकर ट्रेन पर सवार होना पड़ा। बताया जा रहा है की यह घटना मालगाड़ी के ओवरलोडिंग के कारण हुई है। लेकिन इसपर अब तक किसी रेल अधिकारी का जवाब नहीं आया है। इस घटना से हादसा भी हो सकता था लेकिन शुक्र है की सब कुछ सामान्य रूप से निपट गया। हालांकि प्लेटफोर्म पर बिखरे कोयले की सफाई में स्टेशन के सफाई कर्मियों की हालत बिगड़ गयी।