Home » Chakradharpur : प्रेमजाल में फंसाकर दिल्ली की युवती पर मतांतरण के लिए युवक बना रहा था दबाव, गिरिराज सेना की मदद से अब परिवारवालों तक सुरक्षित पहुंचेगी युवती
Chakradharpur : प्रेमजाल में फंसाकर दिल्ली की युवती पर मतांतरण के लिए युवक बना रहा था दबाव, गिरिराज सेना की मदद से अब परिवारवालों तक सुरक्षित पहुंचेगी युवती
Chakradharpur : हर समाज में जागरूक लोगों की कमी एवं अनदेखी के कारण प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा मामला चक्रधरपुर का है जहाँ चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के एक विशेष समुदाय के युवक ने दिल्ली के प्रेम विहार की एक 24 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसपर मतांतरण के लिए दबाव बनाया। युवक ने गरीब दलित परिवार की बेटी को सुनहरे सपने दिखाकर प्रेमजाल में ऐसा फंसाया कि उसके साथ निकाह के लिए युवती परिवार को छोड़कर दिल्ली से चक्रधरपुर आ गई। यहां युवक के घर आने के बाद युवती पर मतांतरण के लिए दबाव बनाया जाने लगा। युवती गोपाष्टमी, ठाकुर जी पूजा करती है और सोमवार का व्रत रखती है। शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर खुद लड़की ने इन सभी बातों को स्वीकार किया और घर वापस लौटने की इच्छा जताई।
कोर्ट में गिरिराज सेना के प्रमुख को देख भागा आरोपी
युवती ने चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के मुजाहिद नगर निवासी मोहम्मद फिरोज का पुत्र जावेद अख्तर उर्फ जाविद सैफी पर युवती ने बहलाने फुसलाने का आरोप लगाया। मामले का खुलासा तब हुआ जब गिरिराज सेना के कमलदेव गिरि किसी काम से कोर्ट पहुंचे। यहाँ युवक गवाहों को लेकर युवती से निकाह करने की तयारी में था। कमलदेव को देखकर युवक, गवाह और अन्य लोग भाग गए। बाद में युवती से कमलदेव ने जवाब-तलब किया तो उसने आपबीती बताई और बड़ी गलती करने की बात कह इस चंगुल से बचाने की गुहार लगाई। भरोसा दिलाने के बाद वह कमलदेव के साथ आने को तैयार हो गई। उसे कमलदेव ने अपने परिवार के साथ रखा और शुक्रवार को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर सामाजिक तरीके से मामले को निपटाने की बात कही। कमलदेव गिरि एवं गिरिराज सेना युवती को रांची से फ्लाइट से दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जाविद सैफी दिल्ली में युवती के मोहल्ले में ही टेंट हाउस में लाइटिंग का काम करता था वहीँ दोनों के बीच दोस्ती हुई थी।