Seraikela-Kharsawan : कपाली स्थित डोबो में रैयती जमीन की घेराबंदी किए जाने के विरोध में विधायक सविता महतो का पुतला दहन करने जा रहे कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने रोक दिया। कोविड महामारी का हवाला देकर विधायक का पुतला जब्त कर लिया गया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की एवं नोक झौंक भी हुई। इस कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने विधायक सविता महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि डोबो में पिछले 40 वर्षों से रह रहे रैयतो को सजिश के तहत उजाड़ा जा रहा है। इस जमीन पर आंगनबाड़ी एवं पानी की टंकी भी है। लेकिन, स्थानीय विधायक सविता महतो द्वारा उस जमीन पर दावा करते हुए उसकी घेराबंदी की जा रही थी। इस कार्रवाई के खिलाफ दर्जनों ग्रामीण देर शाम चांडिल थाना पहुंचे तथा अपना विरोध दर्ज किया।
सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छोड़ा
डोबो में विधायक सविता महतो का पुतला जलाने के प्रयास करने के आरोप में कपाली ओपी में नामजद सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे पकड़ा गया। बाद में पीआर बांड भरने पर छोड़ दिया गया। कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कोविड में डोबो में पुतला दहन का कार्यक्रम किया जा रहा था। पुतला को जब्त कर लिया गया है। जबकि विधायक सविता महतो ने सभी आरोपों को बेबुनियाद एवं तथ्यहीन बताया। उन्होंने बताया कि वह जमीन उनके पति स्व. सुधीर महतो के समय खरीदी गई थी। इसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं। सभी कागजात चांडिल अंचल कार्यालय में है। एक साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।