Jamshedpur : पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ाचिड़का गांव में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष माणिक चंद्र महतो के घर पर विगत 13 जनवरी की रात को हुई डकैती और लावजोड़ा श्री श्री हाथीखेदा मंदिर के मुख्य पुजारी गिरिजा प्रसाद सिंह सरदार के घर पर तोड़फोड़ व डकैती के प्रयास मामले में पुलिस ने एक और अपराधी असगर अंसारी को गिरफ्तार है। पकड़ा गया आरोपी धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र का रहने वाला है। रविवार को पुलिस ने असगर को पूछताछ के आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके पास से पुलिस ने काण्ड में प्रयुक्त एक बाइक, घटना के दौरान पहना गया जैकेट, एक पेचकस और एक मोबाइल बरामद किया है। मामले के सम्बन्ध में पटमदा अंचल इन्स्पेक्टर हीरालाल महतो ने बताया कि इस मामले में अन्य चार अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के दौरान असगर अंसार सीसीटीवी फुटेज में रेकी करते हुए दिखाई दिया था। इसके बाद उसकी पहचान कर उसकी गिरफ़्तारी सुनिश्चित की गई।
अपराधियों की गिरफ़तारी के लिए गठित की गई थी पुलिस टीम
अपराधियों की गिरफ्तारी में ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पटमदा और बोड़ाम थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई थी। दो माह से बड़ाचिड़का में हुई डकैती की घटना के खुलासे को पुलिस परेशान थी। करीब दो महीने की लगातार कोशिशें रंग लाईं और चार आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल गई।
यह हुई थी घटना
ज्ञात हो कि विगत 13 जनवरी की रात को पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ाचिड़का गांव में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष माणिक चंद्र महतो के घर डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं लावजोड़ा श्री श्री हाथीखेदा मंदिर के मुख्य पुजारी गिरिजा प्रसाद सिंह सरदार के घर पर भी बदमाशों ने उत्पात मचाया था।