Jamshedpur : शहर में गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज और विभिन्न व्यपारिक संगठनों ने बिष्टुपुर में धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को आयोजित इस धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में व्यवसाई मौजूद रहे।
मौके पर उपस्थित व्यपारियों ने कहा कि शहर में इन दिनों अपराध चरम पर है और पुलिस इन अपराध को रोकने में अक्षम साबित हो रही है। साथ ही जिले में बीते माह हुई आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी, जिस कारण जिले में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े सिलसिलेवार ढंग से अपराध को अंजाम देते आ रहे है। वक्ताओं ने कहा कि जिला पुलिस की लापरवाही का नतीजा है कि शहर के पोश इलाके से अपराधी हथियार लहराते हुए लूट व हत्या की घटना को अंजाम देकर आसानी से निकलते बनते हैं। थाना परिसर से महज कुछ दूरी पर अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। चैम्बर के पदाधिकारियों ने पुलिस के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही जिले में लॉ एंड ऑडर व्यवस्थित नहीं होती तो जिला प्रशासन एक उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे। बात देें कि सोमवार को दिनदहाड़े़े अपराधियों ने बिष्टुपुर में छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपए लूट लिए थे।