Jamshedpur : मुसाबनी प्रखंड स्थित बलियागोड़ा के ग्रामीणों ने क्षेत्र के पंपू घाट पर स्वर्णरेखा नदी से अवैध रूप से हो रहे बालू ढुलाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने अवैध रूप से बालू धुलाई को बंद करने के लिए गांव में बैरियर लगा दिया है। बलियागोड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान श्याम चरण मुर्मू के नेतृत्व में गांव में बैरिकेटिंग कर अवैध रूप से हो रही बालू ढलाई के कार्य को बंद कराया। ग्रामीणों के इस फैसले के बाद बलियागोड़ा के रास्ते बालू के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लग गई है। हालाँकि बालू माफिया अन्य रास्ते से बालू का परिचालन कर रहे हैं। ग्रामीण एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए सरकार के राजस्व को लुटने से बचाने के प्रयास में हैं। ग्रामीण दासमत टूडू ने बताया कि अवैध बालू धुलाई के कारण सरकार का बहुत ज्यादा राजस्व की हानि हो रही थी। स्वर्णरेखा नदी से बालू मिलने के कारण दूरदराज से बालू माफिया ट्रक और ट्रैक्टर के जरिए देर रात बालू उठा रहे थे। जिसके कारण ग्रामीण रात भर सो भी नहीं पाते थे। इसीलिए ग्रामीणों ने बैठक कर गांव के रास्ते से अवैध बालू धुलाई को बंद करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से भी अपील कि है की इस तरह के अवैध बालू ढलाई पर सख्त कार्रवाई करे और सरकार द्वारा जल्द बालू का लिज कराया जाए ताकि राजस्व की छती ना हो।