Home » Jamshedpur : सड़क किनारे नो पार्किंग में बसों को खड़ा करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान, बस मालिकों के खिलाफ कोर्ट में चलेगा अभियोजन
Jamshedpur : सड़क किनारे नो पार्किंग में बसों को खड़ा करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान, बस मालिकों के खिलाफ कोर्ट में चलेगा अभियोजन
Jamshedpur : सड़क किनारे यात्री बसों को बेतरतीब तरीके से खड़े करने वालो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कानून तोड़ने वालो से पुलिस अब सिर्फ जुर्माना ही नहीं वसूलेगी बल्कि मामला कोर्ट तक पहुंचेगा। अभियोजन चलाने के लिये अभियोजन प्रस्ताव न्यायालय को भेजा जायेगा। इसको अमली जामा पहनाने का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया है। इसके तहत कई बस के उपर स्टीकर चिपकाकर उन्हें चिन्हित भी किया गया है। साथ ही बस चालकों और बस मालिकों को इसके लिये चेतावनी भी दी गयी। यातायात पुलिस की ओर से यह विशेष अभियान शनिवार से एसएसपी के निर्देश के बाद शुरू किया गया है। इस क्रम में ट्रैफिक पुलिस की टीम पहले दिन मानगो बस स्टैंड पर पहुंची। यहां पर पुलिस ने देखा कि बस स्टैंड पर बस को खड़ी करने के साथ-साथ मेन रोड पर भी खड़ी कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने का काम किया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बस पर स्टीकर भी चिपकाया गया। अब ऐसे बस मालिकों के खिलाफ कोर्ट में अभियोजन चलाया जायेगा। अभियोजन के दौरान बस मालिकों को ही आरोपी बनाया जायेगा। उनके खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत अभियोजन चलेगा।