Seraikela-Kharsawan : कांड्रा थाना अंतर्गत भारत पेट्रोलियम पंप के समीप डोकाकुली मुख्यमार्ग पर चांडिल की ओर से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कांड्रा निवासी गिरधारी पड़िहारी और राकेश मोहंती उर्फ टुबला घायल हुए है। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भारती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चांडिल की ओर से आ रहे तेज गति से पिकअप वैन ने दोनों को तब टक्कर मार दी जब ये कांड्रा की और पैदल ही अपनी दूकान की ओर जा रहे थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना से एसआई अमित कुमार एवं अखिलेश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और चालक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया। इधर एक और घटना में कांड्रा टोल प्लाजा के समीप लॉरी ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। वैसे गनीमत की स्कूटी सवार हरिहरपुर निवासी शंभू मुर्मू बाल-बाल बच गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।