Jamshedpur : स्वामी सहजानंद जी की 133 वीं जयंती मंगलवार को कदमा में धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर केडी फ्लैट में स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान द्वारा एक क्रायक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भूमिहार समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी ने स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी। इसके उपरान्त ब्रह्मऋषि विकास मंच और भूमिहार सेना द्वारा एक बाइक रैली निकली। उक्त रैली कदमा ब्रह्मर्षि समाज भवन से निकाली गई जो रंकिनी मंदिर के रास्ते होते हुए विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण करते हुए वापस भवन में आकर समाप्त हुई। इसमें शामिल मोर्चा के सदस्यों ने कदमा स्थित केडी फ्लैट के पास स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी। इस रैली में मोर्चा के अध्यक्ष गौरव राय, उपाध्यक्ष नवीन कुमार, महासचिव मुन्ना सिंह, संरक्षक सूरज शर्मा, कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, ब्रह्मर्षि भवन कदमा के अध्यक्ष दीपू सिंह एवं राजेश शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे। गौरव राय ने बताया कि स्वामी जी समाज के क्रांतिकारी नेता थे, उन्होंने काफी लड़ाईयां लड़ी। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील की कि समाज के लोगों को जादा से जादा जोड़े ताकि पूरा समाज मजबूत बने।