Jamshedpur : नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टाटा स्टील अर्बन सेंटर्स से जुड़ी महिलाओं के लिए तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक चलेगा। टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज़ की ओर से आयोजित इस क्रिकेट में शहर के विभिन्न अर्बन सेंटर्स (बारीडीह सेंटर, राम दास भट्टा सेत अन्य सभी) से जुड़ी महिलाएं भाग ले रही हैं। इसमें शहर के अलावे सेंटर से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं भी शिरकत कर रही हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी बारी मूर्मू ने टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज़ के हेड जीरेन टोप्पो से पंचायत स्तर तक ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की मांग की थी। इसका उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मंच प्रदान करना है। ऐसे आयोजनों में भाग लेकर महिलाऐं अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव ला सकती है।
टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज़ संचालित करती है सेंटर्स
जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज़ के सेंटर चलते हैं जिनसे खास तौर पर महिलाओं को जोड़ा जाता है। यहां बच्चों के लिए संगीत, आर्ट से लेकर अन्य गतिविधियों की शिक्षा दी जाती हैं। साथ ही महिलाओं को भी कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। विभिन्न सेंटर सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से इलाके को एक सूत्र में बांधते हैं। टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज़ के तहत ये सेंटर्स काम करते हैं। कलाकारों को उभारने और व्यक्तित्व विकास में इन सेंटरों की महती भूमिका है।