Ranchi : झारखंड के विभिन्न जिलों में आगामी 24 और 25 फरवरी को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर से झारखंड पर नए पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ेगा। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उससे सटा इलाका पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में आ रहा है। साथ ही दक्षिणी पाकिस्तान और दक्षिण पश्चिम राजस्थान से सटे इलाके में साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है। इसका असर झारखंड पर भी पड़ेगा। बादल छाने की स्थिति में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी हालांकि जब 26 फरवरी से मौसम साफ होगा तब न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।