Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी गुरुवार को खड़गपुर डिवीजन के राखा माइंस स्टेशन पहुंची। यहाँ उन्होंने स्टेशन समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने स्टेशन पर चल रही थर्ड लाइन के काम भी देखा। निरीक्षण के बाद जीएम ने स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया और लोगों को पर्यावरण स्वच्छ रखने का सन्देश दिया। इसमें डीआरएम स्टेशन मास्टर समेत अन्य लोगो ने कुल 19 फलदार व छायादार पौधे लगाए। वही इस बीच उन्होंने बताया कि अगले आठ- नौ महीनों में राखा माइंस का नया स्टेशन भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। बता दें कि स्टेशन बड़ा बनने के साथ ही स्थानीय लोगो की मांग भी बढ़ने लगी है । लोगो का मांग है कि स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा , उत्कल ट्रेन की ठहराव समेत अन्य बातों पर उन्होंने सकारात्मक फैसले किये जाने एवं वर्तमान में स्टेशन पर जरूरी सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी एवं आगे सभी प्रकार की सुविधा प्रदान किये जाने पर भी ध्यान दिया जाने की बात कही। वहीं निरीक्षण के क्रम में राखा माइंस स्टेशन पर अच्छी साफ सफाई पर खुशी जाहिर करते हुए स्टेशन मास्टर शिव प्रिय एवं पूरी टीम को पुरस्कृत भी किया।
गालूडीह में कर्षण केंद्र का जीएम ने किया उद्घाटन
गालूडीह बराज रेलवे फाटक के पास बना कर्षण केंद का जीएम अर्चना जोशी ने उद्घाटन किया। उसके बाद टीम के द्बारा लगाए गए उपकरणों का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया। इसमें अरविंद कुमार पाण्डेय को इलेक्ट्रिकल में अच्छे जानकारी को लेकर जीएम ने पुरूस्कृत किया। कर्षण उपकेंद्र टीम को 7500 पुरस्कृत का ऐलान किया गया।